CHHATTISGARHKORBA
शोक:आशा प्रधान का निधन,पंचतत्व में विलीन
कोरबा। डॉ. राजेंद्र प्रसाद नगर फेज-2 कोरबा निवासी श्रीमती आशा प्रधान 70 वर्ष पति भानु प्रकाश प्रधान पूर्व बालको कर्मचारी का पिछली रात बालको हॉस्पिटल में उपचार के दौरान निधन हो गया। वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं। कायस्थ समाज की सक्रिय कार्यकर्ता श्रीमती आशा अपने पीछे पुत्र अमरीश प्रधान, अमित और अतुल प्रधान सहित नाती-पोतों से भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। सामाजिक और धार्मिक कार्यों में अग्रणी श्रीमती आशा की अंतिम यात्रा आज सुबह 11 बजे उनके निवास से निकाली गई। पोड़ीबहार के मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन पर विभिन्न समाज के लोगों ने संवेदना जताई है।