CHHATTISGARHKORBA

शून्य निवेश पर आधारित कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला का आयोजन

कोरबा-पाली(दीपक शर्मा)। बच्चे शिक्षक की सहायता से ऐसी वस्तु का निर्माण करें,जिसमें खर्च शून्य हो पढ़ाई से संबंधित हो, जोड़-घटाव जैसी संक्रियाओं से ताल्लुक रखता हो।या सह-संज्ञानात्मक क्षेत्र से सम्बद्घ हो,सम्भव हो तो आकर्षक हो प्रेरणा प्रद हो,तो अनायास ही ध्यान उस अप्रतिम की ओर खिंचा चला जाता है।

शिक्षा अधिकारी पाली श्यामानंद साहू के मार्गदर्शन में शासन की मंशा को अक्षरशः अनुपालन कराते खंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला का आयोजन माध्यमिक शाला सैला सभागृह में किया गया।
कुल54 संकुलों से1-1स्कूलों के प्रधान पाठकों/जन शिक्षकों ने अपने बच्चों को सहयोग कर विभिन्न शैक्षिक वस्तुओं का निर्माण बिना खर्च के करवाया।कबाड़ से जुगाड़ शैक्षिक सामग्री को बनाने में माचिस की जली हुई तीली,झाड़ू के सिंक, पुराने रद्दी पेपर,प्लास्टिक के टुकड़े फटे पुराने कपड़े,धान का भूसा,रजाई से निकले कपास, मूंगफली के छिलके,पेंसिल के छिले भाग, पौधों की पत्तियां,पैरा,मिट्टी, कंकड़-पत्थर आदि से निर्मित शून्य निवेश सामग्री प्रदर्शन किया गया। प्राचार्य बकसाही डॉ0 अनिता सिंह के नेतृत्व में बनी निर्णायक समिति जिसमे श्रीमती अंजली गुप्ता ब्याख्याता, सीएसी श्री दिनेश पटेल, प्रधान पाठक श्री शाहिद खान,सीएसी द्वय सुंदर लाल कश्यप,व डीके नवरंग द्वारा सभी 54 स्कूलों के कबाड़ से जुगाड़ निर्मित शैक्षिक सामाग्रियों का अवलोकन प्रत्येक काउंटर में जाकर किया गया।

कमी एवं खूबियों को तरासते हुए निर्मित चीजों को किस प्रकार उपयोग कर सकते है।बच्चों को क्या लाभ मिलेगा?आदि बातें काउंटर में उपस्थित बच्चों तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं से पूछे गए।प्रत्येक शिक्षकों ने एक से बढ़कर एक नई-नई शैक्षिक सामाग्रियों का निर्माण कर प्रदर्शन किया।ततपश्चात मंच से माननीय खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एस0एन0साहू सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री मनीराम मरकाम,प्राचार्य बकसाही, बीआरसीसी श्री रामगोपाल जायसवाल आदि के द्वारा आज के प्रथम विजेता प्राथमिक शाला कारिछापर-सन्तोष कर्ष,द्वितीय श्रीमती नन्दिनी राजपूत-प्राशा नान पुलाली,तृतीय प्राशा सोनसरी,इसीतरह माध्यमिक शाला में प्रथम श्री देवराज सिंह राजपूत माशा निरधी,द्वितीय श्रीदेवप्रसाद रात्रे माशा दमिया , तृतीय श्रीमती नीतू शाह माशा देउरभाठा को स-सम्मान मोमेंटो प्रशस्ति पत्र तथा गुलदस्ते से नवाजा गया। निर्णायक दल को भी ट्राफी प्रदान किया गया।सभी प्रथम,द्वितीय,एवम तृतीय स्थान पाने वाले शिक्षकों को जिला स्तर पर नियत तिथि में पहुँचकर प्रदर्शन करने होंगे।इस अवसर पर शिक्षा अधिकारी श्री श्यामनन्द साहू ने कहा कि हमारे स्कूलों में बच्चों की शैक्षिक सामाग्री निर्माण कर स्कूलों को व बच्चों को सुसज्जित करना,तथा इसका उपयोग कर शासन के निर्देशों का पालन करना प्राथमिकता होनी चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन श्री रामगोपाल जायसवाल बीआरसीसी ने करते हुए शिक्षकों को कबाड़ से जुगाड़ के सफल आयोजन पर साधुवाद दिया।
इससे पहले मां सरस्वती की पूजा उपस्थित अतिथियों ने धूप दीप प्रज्वलित कर किया। कबाड़ से जुगाड़ मेले में बच्चों ने अपने पसंद की शैक्षिक वस्तुओं को देखकर संतुष्ट हुए।कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री गिरीश गौतम,श्री निर्मल राठौर,श्री अमर पैकरा,श्री वीरेंद्र उइके,श्री विनय पांडेय,श्री दिलकेश मधुकर,श्री रोशन प्रधान,श्री पूनम अहीर,,सुनील जायसवाल श्री दीपक कँवर,श्री राजेश कोशिये, श्री जमुना प्रसाद,श्री तरुण डिक्सेना,श्री नरेन्द्र कोशलेय करण कँवर आदि के साथ पूरे कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रभारी प्रधान पाठक माशा सैला श्री तुलसी जगत एवं प्रधान पाठक प्राशा सैला श्री मनमोहन डिक्सेना,समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएँ प्राशा/माशा सैला,चतुर्थ वर्ग कर्मचारी,स्वसहायता समूह रसोइया,सफाई कर्मचारी का सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker