व्यापारी हुए परेशान,बंद की ऑन लाइन पेमेंट की सुविधा..यह कारण आया सामने
MP News:इंदौर के सबसे बड़े फोन मार्केट के व्यापारी अलग ही कारणों से परेशान हैं. दरअसल, इस मार्केट से कई साइबर अपराधी फोन खरीद कर ले जा रहे हैं. ऐसे में ये अपराधी साइबर क्राइम से जुड़े खातों के माध्यम से पेमेंट करते हैं. पुलिस जब केस की छानबीन करती है तब इन दुकानदारों के खाते सील कर देती है. ऐसे में दुकानदारों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर अपराध से जुड़े खातों से ट्रांजेक्शन होने की वजह से अब तक 40 से ज्यादा व्यापारियों के बैंक अकाउंट फ्रीज किये जा चुके हैं. साइबर फ्रॉड के पैसों से ठग इस मार्केट से महंगे फोन खरीदते हैं. जैसे ही फ्रॉड के पैसे का ट्रांजैक्शन व्यापारियों के खाते में जाता है, पुलिस जानकारी मिलते ही अकाउंट को फ्रीज करवा देती है. इस कारण दुकानदारों को अकाउंट अनफ्रीज करवाने के लिए थानों के चक्कर काटने पड़ते हैं.
डॉलर व्यापारी एसोसिएशन ने इस तरह की घटनों को देखते हुए चेतावनी दे दी है. उन्होंने कहा कि सारे फ्रीज अकाउंट को 24 घंटे में अन फ्रीज किया जाए वरना वो ऑनलाइन पेमेंट से व्यापार बंद कर देंगे. इसका कई व्यापारियों ने समर्थन किया है. वहीं पुलिस ने कहा कि मोबाइल बेचते समय आधार कार्ड की फोटो कॉपी व्यापारी जरूर लें. साथ ही सावधानी रखे कि जिस नाम से वो बिल बना रहे हैं, उसी के अकाउंट से पैसे आए हैं या नहीं?