योगी आदित्यनाथ के लुक को देखकर विपक्ष तक हैरान है..
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी होली पर अलग अंदाज में दिखे।उनके लुक को देखकर विपक्ष तक हैरान है।

काले चश्में में योगी

दरअसल सीएम योगी होली के अवसर पर गोरखपुर में हैं। उन्होंने भगवान नरसिंह की शोभा यात्रा में भाग लिया। इस दौरान लोगों को संबोधित किया। उन्होंने सबके साथ होली खेली। इस दौरान योगी काले चश्में में नजर आएं। उनका यह लुक वायरल हो रहा है।
ऐसी समृद्ध परंपरा देखी है क्या?
सीएम योगी ने कहा कि पर्व और त्योहारों की जितनी समृद्ध परंपरा सनातन धर्म के पास है, दुनिया के किसी भी अन्य देश में, किसी भी अन्य मत और मजहब के पास नहीं है। सनातन धर्म का एक ही उद्घोष है- यतो धर्मस्ततो जय:
अखंड रहेगा भारत
सीएम योगी ने तस्वीरें पोस्ट कर लिखा है कि होली का है एक संदेश- ‘एकता से ही अखंड रहेगा देश’। रंग, उमंग, उत्साह वाली होली। समता, समरसता, सौहार्द वाली होली
असत्य पर सत्य की विजय की होली।प्रदेश वासियों को ‘रंगोत्सव’ की पुनश्च शुभकामनाएं!