युवती बेच रही थी गांजा,घर से सप्लायर संग पकड़ी गई
कोरबा। एक युवती अपने घर मे गांजा रखकर बिक्री कर रही थी। सूचना पर पुलिस ने यहां से युवती को गांजा के सप्लायर युवक के साथ पकड़कर गांजा भी जप्त किया है।
दर्री पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रगति नगर की रोशनी दुबे पिता मनोज दुबे 20 वर्ष व साथी अभय कुमार यादव पिता संतोष यादव 24 वर्ष निवासी ठाकुरपारा बलौदा, जांजगीर-चांपा के साथ मिलकर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा अपने घर में रखकर बिक्री करते हैं। सूचना उपरांत पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला को अवगत कराते हुए दर्री थाना और सायबर सेल की टीम ने प्रगति नगर में दुर्गा मंदिर के पास रोशनी के घर की घेराबंदी की। हिरासत में लेकर पूछताछ में इन्होंने गांजा की बिक्री करना स्वीकार किया और निशानदेही पर 3 किलो 248 ग्राम गांजा कीमती लगभग 40 हजार रुपए बरामद कर जब्त किया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।