मुठभेड़ जारी: पहलगाम अटैक को लेकर सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन.. आतंकी हमले में शामिल दो आतंकियों का घर उड़ाया
नई दिल्ली:आतंकी नेटवर्क के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है। पहलगाम आतंकवादी हमले के आरोपियों आसिफ शेख और आदिल ठोकर दोनों के घरों में विस्फोट हुए हैं। दोनों आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़े हैं।

सुरक्षाबलों को आदिल के घर में एक संदिग्ध बॉक्स मिला था। बीते 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले से जुड़े वीडियो में दोनों नजर आए हैं। इस जघन्य हमले के बाद से ही दोनों फरार हैं। आसिफ और आदिल सहित हमले में शामिल अन्य आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। आतंकियों के हमले में 26 लोगों की मौत हुई है जिनमें से ज्यादातर सैलानी हैं।
घाटी में सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी
आसिफ शेख दक्षिण कश्मीर का रहने वाला है। उसके भी घर को विस्फोट से उड़ाया गया है। हालांकि, इस कार्रवाई के पारे में अभी प्रशासन की तरफ से बयान आना बाकी है लेकिन तस्वीरें और वीडियो बताते हैं कि दोनों आतंकियों के घरों को निशाना बनाया गया है। फरार आतंकियों को ट्रैक करने के लिए सुरक्षाबल लगातार अभियान चला रहे हैं। हिरासत में लेकर लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। बैसरन घाटी और पहलगाम के अलावा घाटी के अन्य इलाकों में भी आतंकवाद विरोधी अभियान चलाए जा रहे हैं। बांदीपोरा इलाके में शुक्रवार तड़के एक मुठभेड़ शुरू हुई जो अभी भी जारी है।
आसिफ के घर में मिला संदिग्ध बॉक्स
जानकारी के मुताबिक मोगहामा में आसिफ शेख के घर की तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को एक संदिग्ध बॉक्स मिला। इस बॉक्स से तार निकले हुए थे। इस बॉक्स को मौके पर ही निष्क्रिय किया गया जिसमें आवास आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ। इस विस्फोट में किसी की जान नहीं गई है।