Uncategorized
मुंबई :चेंबूर इलाके में लगी भीषण आग, घू-घू करती जलती दिखी बिल्डिंग, गुप्ता परिवार के सात सदस्यों की दर्दनाक मौत
मुंबई: आज तड़के 5 बजे के आसपास चेंबूर इलाके की दो मंजिला इमारत में आग लग गई,जिसमे एक गुप्ता परिवार के सात लोगो की जान चली गई । बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर एक दुकान थी, जिसमें बिजली का सामान रखा था, यहां शार्ट सर्किट के बाद आग तेजी से फैली और देखते ही देखते उसने ऊपरी मंजिलों को आगोश में ले लिया। पहली मंजिल पर एक परिवार के सदस्य इसकी चपेट में आ गए।
अग्निकांड के बाद मौके पर बड़े पैमाने पर दमकल की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। अब तक सात लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। मृतकों में 7 वर्षीय पेरिस गुप्ता, 10 वर्षीय नरेंद्र गुप्ता, 30 वर्षीय मंजू प्रेम गुप्ता, 39 वर्षीय अनीता गुप्ता, 30 वर्षीय प्रेम गुप्ता, विधि गुप्ता और गीता गुप्ता शामिल हैं। सभी बुरी तरह से जल गए थे, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।