कोरबा। अकेली रह रही मितानिन के घर रात के वक्त आ धमके आधा दर्जन से अधिक लोगों ने जान से मारने व काट कर फेंक देने की धमकी दी।
जानकारी के अनुसार अमरकुंवर पति धनीराम सारथी निवासी पंचभईया पारा ग्राम चर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोडृ़ीउपरोड़ा में मितानिन कार्यरत है। 26 दिसंबर को उसके घर में गीता बाई उइके, राधा बाई धनुहार आये थे व रात रुके थे। रात करीब 8 बजे मितानिन के घर के आंगन में डंडा और टांगी लेकर पहुंचे इस्माइल टोप्पो, घासी महतो, बंधन महतो, खीकराम, चंद्रिका, दुकाला बाई, संतोष व अन्य ने गाली गलौज किया। इनके नीयत को भांप कर मितानिन घर में दुबकी रही। बाद में अपने अधिकारियों और सहकर्मियों से सलाह लेकर मितानिन ने रिपोर्ट दर्ज कराई। संबंधितों के विरुद्ध धारा 147, 148, 294, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।