मायुमं की कोरबा शाखा को सराहा प्रदेश अध्यक्ष मनीष ने
कहा-सेवा कार्य से बड़ा कोई धर्म व कार्य नहीं है : मनीष
प्रदेश अध्यक्ष ने कटघोरा में भेंट किया ऑक्सीजन मशीन
कोरबा। मारवाड़ी युवा मंच का प्रदेश अध्यक्ष बनने के पश्चात मनीष अग्रवाल प्रथम प्रवास पर कोरबा पहुंचे। वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। कोरबा दौरा में पूर्व राष्ट्रीय संयोजक नीरज अग्रवाल, प्रांतीय संयुक्त मंत्री सुमित अग्रवाल, प्रांतीय संयोजक उद्यमिता एवं विकास अंजय अग्रवाल एवं दर्री जमनीपाली शाखा के उपाध्यक्ष अरुण केडिया का स्वागत किया गया। शाखा से अध्यक्ष प्रियम, सचिव विकास मित्तल, कोषाध्यक्ष आयुष अग्रवाल, कोरबा शाखा के पूर्व अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, साहिल अग्रवाल, गर्वित सिंघल, मोहित सिंघल, महिला जागृति शाखा से राष्ट्रीय संयोजक कविता सोनी, पूर्वाध्यक्ष सरिता बंसल, शाखाध्यक्ष पूजा गोयल एवं अन्य जागृति शाखा के सदस्यों के उपस्तिथि में स्वागत और आमसभा का आयोजन हुआ। प्रांतीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने पूर्व के कार्यों के लिए बधाई देते हुए आगामी कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी।
इसी कड़ी में कटघोरा पहुंचने पर अग्रसेन भवन के सभागार में प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया। अग्रवाल सभा कटघोरा के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, अंजय अग्रवाल, पीयूष गर्ग, अजय धनोंदिया,अरुण केडिया मंचस्थ रहे। श्री अग्रवाल ने मारवाड़ी युवा मंच एवं नवचेतना महिला शाखा के द्वारा किये गए सेवा कार्यो की जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि निश्चित ही समय-समय पर हर व्यक्ति को सेवा के कार्य करते रहना चाहिए क्योंकि आपके द्वारा किये गए सेवा कार्य से किसी परेशान व्यक्ति की परेशानी दूर हो सकती है। किसी के बिगड़ेे कार्य बन सकते हैं क्योंकि सेवा कार्य से बड़ा कोई धर्म व कार्य नहीं है। इस अवसर पर मनीष अग्रवाल ने करीब 40 हजार रुपये की आटोमेटिक आक्सीजन मशीन कटघोरा संस्था को भेंट करते हुए बताया कि कटघोरा शाखा के द्वारा इसका संचालन पूरी तरह से नि:शुल्क किया जाएगा जिसका आसपास के ग्रामीणों के साथ ही नगरवासी भी लाभ ले सकेंगे। इस अवसर पर अजय गर्ग, अमन गोयल, अंकुश अग्रवाल, संजय मित्तल, श्रीमती अनुष्का मित्तल, श्रीमती शीतल मित्तल, श्रीमती प्रियंका बंसल, श्रीमती दुर्गा अग्रवाल, श्रीमती एकता सिंघल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय सहायक मंत्री पीयूष गर्ग ने किया।