“माना कि तेरी दीद के क़ाबिल नहीं हूं मैं. तू मेरा शौक़ देख मेरा इंतजार देख…” मनमोहन सिंह ने शायरी के अंदाज में बीजेपी नेता सुषमा स्वराज को दिया था जवाब
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने देश के लिए काफी योगदान दिया और पूरे देश को आर्थिक संकट से निकालने का काम भी किया. वैसे तो मनमोहन सिंह गंभीर स्वभाव के थे, लेकिन कई बार उन्हें शायराना अंदाज में भी देखा गया. एक बार उन्होंने बीजेपी नेता सुषमा स्वराज को शायरी के अंदाज में जवाब दिया था, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
संसद में दिखा शायरी भरा अंदाज
डॉ मनमोहन सिंह पर बीजेपी नेता सुषमा स्वराज काफी तीखा हमला बोल रही थीं, संसद में माहौल गर्म था और उन्होंने तंज भरे अंदाज में मनमोहन सिंह की तरफ देखकर कहा कि “तू इधर उधर की न बात कर ये बता कि क़ाफ़िला क्यूं लुटा”… इस पर मनमोहन सिंह बिल्कुल भी नहीं घबराए और उन्होंने एक ऐसी शायरी बोली, जिससे पूरे सदन में ठहाके लगने लगे. उन्होंने सुषमा स्वराज को जवाब देते हुए कहा- “माना कि तेरी दीद के क़ाबिल नहीं हूं मैं. तू मेरा शौक़ देख मेरा इंतजार देख…”
डॉ मनमोहन सिंह के इस अलग अंदाज को देखते हुए गंभीर हो चुके सदन का पूरा माहौल ही बदल गया, क्या पक्ष क्या विपक्ष, सभी सांसद ठहाके लगाकर हंसने लगे और हर किसी ने शांत रहने वाले दिग्गज का शायराना अंदाज देखा. उन पर तीखे वार कर रहीं सुषमा स्वराज के चेहरे पर भी मुस्कान छा गई और उन्होंने भी मनमोहन सिंह की इस शायरी पर जमकर ठहाके लगाए
.