Uncategorized

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री का नाम फाइनल,बस आधिकारिक घोषणा बाकी,BJP इन्हें बना सकती है मंत्री..

नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा में एनडीए को मिली भारी जीत के बाद मुख्यमंत्री को लेकर लगातार उहापोह की स्थिति बनी है. दिल्ली में देर रात तक बैठक चली, जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उप मुख्यमंत्री अजित पवार को भी शामिल किया गया.

लेकिन देर रात ही साफ हो गया कि आखिर महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. बीजेपी हाईकमान ने साफ कर दिया है कि उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के नाम पर सभी घटक दलों ने भी सहमती जता दी है. विगत दिवस मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी साफ कर दिया है कि अगला मुख्यमंत्री बीजेपी कोटे से होगा. क्योंकि जनता ने बीजेपी को ही सबसे ज्यादा सीटें दी हैं. साथ ही उन्होने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन्हें जो कहेंगे वो करने के लिए तैयार हैं. सभी निर्दलीय विधायकों ने भी बिना किसी शर्त के बीजेपी को समर्थन दे दिया है. इसलिए देवेन्द्र का नाम फाइनल माना जा रहा है. महाराष्ट्र पहुंचकर पर्यवेक्षक स्वयं इस नाम की घोषणा करने वाले हैं. हालांकि हालांकि अभी बीजेपी ने आधिकारिक तौर पर साफ नहीं किया है.

बीजेपी इन्हें बना सकती है मंत्री

खबर है कि 2 दिसबंर को नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. इस दौरान कुछ प्रमुख कैबिनेट मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी. माना जा रहा है कि इन नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.

गिरीश महाजन : भाजपा के संकटमोचक, उत्तर महाराष्ट्र में पार्टी को मजबूत किया.
रवींद्र चव्हाण : कोकण क्षेत्र में पार्टी का जनाधार बढ़ाने में अहम भूमिका.
मंगलप्रभात लोढ़ा : मुंबई चुनाव के मद्देनजर गुजराती और जैन समुदाय का प्रभाव.
चंद्रशेखर बावनकुले : प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर प्रभावी प्रदर्शन.
आशिष शेलार : पार्टी की रणनीतियों को आक्रामकता से लागू करने में माहिर.
पंकजा मुंडे : ओबीसी और मराठवाड़ा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व.
गोपीचंद पडालकर : धनगर समुदाय के प्रभावशाली नेता.
आशीष शेलार : कटेंगे तो लड़ेंगे, एक है तो सुरक्षित है को लेकर नीति लागू की.
गणेश नाइक : नवी मुंबई के किले का बचाया.
नितेश राणे : बीजेपी के लिए हिंदुत्व का चेहरा.
शिवेंद्र सिंह राजे भोसले : पश्चिमी महाराष्ट्र में बीजेपी को बढ़ाने का श्रेय.
राहुल कुल : एनसीपी में गढ़ में सेंध लगाने वाले विधायक.
माधुरी मिसाल : नगर निगम चुनाव को देखते हुए मंत्री पद दिए की संभावना.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker