0 लगभग तीन घंटे रेस्क्यू कर बस में फंसी युवती को निकाला गया, सभी यात्री सुरक्षित
कोरबा-मोरगा। कोरबा-अंबिकापुर मार्ग पर जिले के सीमांत क्षेत्र तारा घाटी से गुजरते वक्त हादसा हो गया। ट्रक ने अपने आगे चल रही बस को ठोकर मार दिया और इसके साथ ही अनियंत्रित हुए दोनों वाहन सडक़ से उतर कर खाई में जा गिरे। बस के ऊपर कोयला लदी ट्रक भी जा गिरी। देवयोग से कोई भी यात्री ज्यादा हताहत नहीं हुआ और जनहानि नहीं होने पाई।
घटना के संबंध में बांगो थाना अंतर्गत मोरगा पुलिस चौकी के प्रभारी एसआई नवीन पटेल ने बताया कि दुर्घटना तारा घाटी मार्ग में गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे घटित हुई। अंबिकापुर से बिलासपुर की ओर जनता बस सर्विस क्रमांक-सीजी-29 बी 0106 सवारियों को लेकर जा रही थी। करीब 35 यात्री बस में सवार थे। मार्ग में एक वाहन ब्रेकडाऊन होकर सडक़ किनारे खड़ा था और जब बस वहां से गुजरी तो चालक ने ब्रेकडाऊन वाहन से पहले बस की रफ्तार धीमी कर दी। बस के पीछे कोयला लदा ट्रक भी आ रहा था, जिसका चालक बस की रफ्तार धीमी होने पर अपने वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रक आगे चल रही बस से भिड़ गई। हादसा होते ही दोनों वाहनों का नियंत्रण खो गया और सडक़ से उतर कर खाई में पलट गई। बस के ऊपर ट्रक के गिर जाने से बस को काफी नुकसान पहुंचा है। हादसा होते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग घटनास्थल पहुंचे व सूचना पर डायल-112, 1033 हाईवे एम्बुलेंस की टीम पहुंची। मोरगा थाना से स्टाफ भी घटनास्थल पहुंचा और सबकी मदद से घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि बस की सीट में कटघोरा निवासी लगभग 25 वर्षीय अंजू रात्रे का पैर फंस गया था। लगभग तीन घंटे की मशक्कत और गैस कटर मंगवा कर बस को काट-पीट कर किसी तरह युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। प्रारंभिक उपचार बाद उसे छुट्टी दे दी गई। राहत की बात यह रही कि इस बड़ी दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं जिनका अस्पताल में उपचार कराया गया। दुर्घटना के बाद ट्रक और बस का चालक, परिचालक फरार हो गये। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है एवं बस व ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है।