बंगला दिलाने के नाम लाखों की ठगी,4 साल से घुमा रहा जगदीप सिंह
0 कोरबा निवासी 7 लोगों को लगाया है चपत, मकान मिल रहा न रुपये
बिलासपुर/कोरबा। बिलासपुर जिले में हाईकोर्ट के पीछे बन रहे कालोनी में से 2 स्वतंत्र बंगला दिलाने के नाम पर चार साल पहले जगदीप सिंह खनूजा पिता सन्मुख सिंह निवासी रामावैली चकरभांठा बिलासपुर के द्वारा 65 लाख रुपए की ठगी की गई है। चार साल पहले वर्ष 2020 में जगदीप सिंह ने कोरबा निवासी सुरेन्दर सिंह अरोरा से 35 लाख रुपए लेकर बुक किया और काम चालू होने की बात कही। अलग-अलग अकाउंट और नगद तथा कोरबा आकर रुपए लिया। इसका एग्रीमेंट भी करके दिया गया कि काम पूरा होते ही मकान हैंडओवर कर दिया जाएगा। इसके लिए दो साल का समय लिया और 2022 में मकान नहीं मिलने पर सारे पैसे वापस मिल जाने का झांसा दिया। जगदीप सिंह ने कोरबा के 7 लोगों से इस तरह का धोखा देकर पैसा लिया और फिर 2 साल तक टाल मटोल करता रहा। परेशान लोगों ने जब अपने स्तर पर बिलासपुर में पता किया तो मालूम हुआ कि जगदीप सिंह सिर्फ एक ब्रोकर (दलाल) निकला जो बंगला बेचने का काम करता था। उसके कोरबा में रहने वाले परिचित रणजीत सिंह उर्फ सन्टी ने सुरेन्द्र सिंह की पहचान जगदीप से कराई थी और अब उनसे संपर्क करने पर बता रहे हैं कि कुछ महीने से उनकी बात जगदीप से नहीं हुई है। जगदीप के घर जाने पर भी परिजनों द्वारा उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं दी जाती। जगदीप ने पीडि़त लोगों को रुपए वापस लौटाने का वादा किया लेकिन इन चार साल में एक रुपए भी वापस नहीं किया है। जगदीप के नाम से पूर्व में जमीन की धोखाधड़ी के मामले में बिलासपुर जिले के थाना में 420 का अपराध पंजीबद्ध है और इस मामले में वह जमानत पर बाहर है।