Uncategorized

फालूदा वाहन की जबरजस्त ठोकर से कार सहित तीन वाहन क्षतिग्रस्त.. बाल बाल बचे लोग

कोरबा:SECL कुसमुंडा फोरलेन सड़क का निर्माण कुछ हिस्से को छोड़ दे तो लगभग पूरा हो गया है। चौड़ी सड़क होने की वजह से इस मार्ग में वाहनों की रफ्तार बढ़ गई है जिसके फलसवरूप आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटना हो रही है।
आज सुबह ही कोरबा की ओर से फालूदा आसक्रीम की वाहन तेज रफ्तार से आ रही थी जिसने चाय दुकान के सामने खड़ी कार को ठोकर मारी और यह कार सामने खड़ी निगम की कचरा गाड़ी से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कचरा गाड़ी एक स्कूटी और साइकल पर चढ़ गई। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
बताया जा रहा है की कोरबा की ओर से फालूदा वाहन की रफ्तार काफी थी और चालक को झपकी आ गई और यह हादसा हुआ। चौक पर हुई घटना की शिकायत पुलिस में नहीं की गई है। हादसे में जिन वाहनों को क्षति पहुंची है उसकी मरम्मत कराने की बात फालूदा वाहन के मालिक ने कही है। आपसी रजामंदी होने के कारण बात पुलिस तक नहीं पहुंची।
बता दे की इस फोरलेन सड़क पर गाड़ियां अंधाधुंध रफ़्तार में दौड़ रही है वाहन चालकों को लगता है सड़क चौड़ी हैं इसलिए तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए उस मार्ग पर आवागमन कर रहे हैं और यहीं तेज रफ्तार ही दुर्घटना की मुख्य वजह बन रही है। इस मार्ग पर गाड़ी की रफ्तार के साथ दुर्घटना की रफ़्तार भी बढ़ गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker