प्रेस काम्पलेक्स में बह रहा मल-मूत्र,शिकायतों के बाद भी निगम का ध्यान नहीं
0 विधायक लखनलाल देवांगन को भी यहां के प्रसाधन गृह में कटु अनुभव करा चुका है नगर निगम
कोरबा। नगर पालिक निगम के अधिकारी व स्वच्छता विभाग से जुड़ा अमला भले ही साफ-सफाई के मामले में बड़ी-बड़ी बातें करते हों लेकिन समाचार पत्रों के दफ्तरों में आने-जाने का मार्ग इनकी कृपा का मोहताज बना हुआ है। कई बार की शिकायतों और ध्यानाकर्षण कराए जाने के बाद भी प्रेस काम्पलेक्स टीपी नगर परिसर के प्रसाधन गृह के सिवरेज का पानी मल-मूत्र के साथ बह रहा है। यहां कालांतर में बनवाई गई नाली भ्रष्टाचार का शिकार होकर धंस चुकी है और बनाए गए कूड़ादान के कारण परिसर में जहां कूड़े-कचरे का ढेर फैल जाता है तो दूसरी ओर मल-मूत्र बहकर सीधे अखबार के दफ्तर की दहलीज तक पहुुंच रहा है।
काम्पलेक्स में अखबारों के दफ्तर के साथ-साथ अन्य दफ्तर भी संचालित हो रहे हैं जहांं भी सुबह से देर शाम तक लोगों की आवाजाही बनी रहती है व निकट स्थित नया बस स्टैण्ड के यात्रियों के साथ-साथ आसपास के दुकानदारों के लिए भी प्रेस काम्पलेक्स का प्रसाधन गृह निवृत्ति का माध्यम है। यह दुर्भाग्य है कि कई बार अवगत कराने के बाद भी सिवरेज को दुरुस्त नहीं कराया जा सका है।