प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की युद्ध नीति की दिग्गज कांग्रेस नेता ने तारीफ की… कहा..
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमला को लेकर चलाए गए आपरेशन सिंदूर के बाद शनिवार शाम घोषित संघर्षविराम के साथ स्थिति सामान्य हो गई है। पाकिस्तान से सटे भारतीय सीमावर्ती राज्यों में अब शांति बहाल है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की युद्ध नीति की चौतरफा तारीफ हो रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने भी पीएम मोदी की रणनीति को सराहा है।

एक राष्ट्रीय अंग्रेजी अखबार में अपने कॉलम में चिदंबरम ने पीएम मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की। उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई को बुद्धिमत्तापूर्ण और संतुलित बताया। चिदंबरम ने लिखा, “आतंकी हमले के बाद देश में आक्रोश था। लोग बदला लेने की मांग कर रहे थे। ऐसे में सरकार ने सीमित सैन्य कार्रवाई का रास्ता चुनकर बड़े युद्ध को टाला।”
उन्होंने आगे कहा कि भारत की कार्रवाई सुनियोजित और सीमित थी, जिसका मकसद आतंकी संगठनों के बुनियादी ढांचे को नष्ट करना था। चिदंबरम ने इसे पीएम मोदी का समझदारी भरा कदम करार दिया। उन्होंने 7 मई को भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक की भी तारीफ की, जिसे उन्होंने वैध और लक्ष्य-केंद्रित बताया। उन्होंने लिखा, “भारतीय सेना ने सैन्य और रिहायशी इलाकों को निशाना नहीं बनाया।”
हालांकि, चिदंबरम ने आगाह किया कि यह मानना जल्दबाजी होगी कि लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और द रेजिस्टेंस फ्रंट जैसे आतंकी समूह पूरी तरह खत्म हो गए हैं। लेकिन, उन्होंने भारत की कार्रवाई को पाकिस्तान के लिए एक सख्त संदेश बताया।