पूर्व RTO आरक्षक की पत्नी ने 14 लाख रुपए सिर्फ गरबे के लिए लहंगा खरीदा और आर्टिफिशियल स्टोन इंपोर्टेड ज्वेलरी ली… शॉपिंग लिस्ट देख अफसर दंग रह गए
मध्यप्रदेश: आयकर विभाग के हाथ पूर्व RTO आरक्षक सौरभ के करीबी के माध्यम से जो दस्तावेज और जानकारियां लगी हैं, वो बेहद चौंकाने वाली हैं. सौरभ की पत्नी दिव्या तिवारी एक मामूली कर दाता की तरह मामूली कमाई का आयकर दाखिल किया करती थी. उनके अलग-अलग खातों में लाखों करोड़ों रुपए के ट्रांजैक्शन होते थे. लंबे चौड़े ट्रांजैक्शन को लेकर आयकर विभाग ने उन्हें पूर्व में एक नोटिस भी दिया था, जिसे उन्होंने अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट के माध्यम से मामला सेटल कर दिया. उस वक्त आयकर विभाग को भी अंदेशा नहीं था कि मामला भविष्य में चलकर इतना बड़ा निकल जाएगा.
अब क्या खुलासा हुआ?
अब विभाग को सौरभ के दोस्त चेतन सिंह गौर के माध्यम से जो दस्तावेज मिले हैं, उसको देख विभाग की आंखें फटी रह गई. सौरभ की पत्नी दिव्या अपनी चार महिला मित्रों के साथ अक्टूबर माह में शॉपिंग के लिए अहमदाबाद गई थी. ये यात्रा सिर्फ भोपाल में होने वाले एक बड़े गरबे के आयोजन की खरीदारी से जुड़ी थी. हवाई सफर को मिलाकर दिव्य ने तकरीबन 25 लाख रूपये की शॉपिंग अपनी दोस्तों को करवाई, जिसमें खुद दिव्या ने 14 लाख रुपए सिर्फ गरबे के लिए लहंगा खरीदा और आर्टिफिशियल स्टोन इंपोर्टेड ज्वेलरी ली.
ED ने कसा शिकंजा
सौरभ शर्मा से बेहिसाब संपत्ति मिलने के बाद जांच एजेंसियों ने उस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की भी एंट्री हो गई है. ईडी ने सौरभ और उसके सहयोगी चेतन गौर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है. वहीं लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा समेत 5 लोगों को समन जारी किया है