पूर्व भाजपा विधायक के घर आयकर विभाग की टीम का छापा मिले तीन मगरमच्छ…
मगरमच्छ पालना गैरकानूनी है, इसलिए आयकर विभाग ने वन विभाग को सूचना दे दी
MP News: सागर जिले में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक के घर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा. टीम को यहां 19 किलो सोना बरामद हुआ था. साथ ही 3.80 करोड़ की नगदी भी मिली थी. लेकिन इन सबके बीच टीम को एक हैरान करने वाली चीज मिली है.
पूर्व विधायक के घर के अंदर एक छोटा तालाब मिला है, जब उसकी जांच की गई तो उसमें तीन मगरमच्छ पाए गए. मगरमच्छ पालना गैरकानूनी है, इसलिए आयकर विभाग ने वन विभाग को सूचना दे दी है.
आयकर विभाग की टीम ने बंडा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे हरवंश सिंह राठौर और बीड़ी-कंस्ट्रक्शन कारोबारी राजेश केशरवानी के यहां छापामार कार्रवाई की है. पूर्व एमएलए के यहां कार्रवाई पूरी हो चुकी है, जबकि कारोबारी के यहां अभी जांच चल रही है. इस दौरान टीम को कई हैरान करने वाली चीजें मिली हैं.