“पुष्पा 2” की ताबड़तोड़ कमाई के बीच अल्लू अर्जुन के लिए बैड न्यूज, हैदराबाद में एक्टर पर दर्ज हुआ केस, जानें मामला
पुष्पा-2 की रिलीज के बीच अल्लू अर्जुन पर केस दर्ज हो गया है। दरअसल अल्लू अर्जुन बुधवार की रात हैदराबाद के एक लोकल संध्या थिएटर पहुंचे थे। उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। वहां अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए।पुलिस ने इस मामले में अल्लू अर्जुन और थिएटर संचालक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस का कहना है कि थिएटर संचालक को मालूम था कि अल्लू वहां आ रहे है मगर पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गई।
हैदराबाद में बीती रात पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें एक महिला की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बुधवार रात को संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए अल्लू अर्जुन आए थे।थिएटर के बाहर आरटीसी एक्स रोड पर इकट्ठा हुए फैंस अल्लू अर्जुन से मिलना चाहते थे। इसी दौरान अचानक भगदड़ मच गई। धक्का-मुक्की के कारण कई लोग एक-दूसरे पर गिर गए। कुछ लोग घायल भी हुए।
स्थिति को कंट्रोल में लाने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया। भीड़ कम होने के बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया, वहीं 3 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इन धाराओं के तहत अल्लू अर्जुन पर दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने अल्लू अर्जुन के साथ साथ उनकी सेक्युरिटी टीम और संध्या सिनेमा के मैनेजमेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अल्लू अर्जुन के खिलाफ ये मामला मृत महिला के परिवार ने दायर किया है. शिकायत के आधार पर हैदराबाद के चिक्काडपल्ली थाने में ये आईपीसी की धारा 105 और 118 (1) के तहत ये केस दर्ज किया गया है. सिनेमाघर के मैनेजमेंट ने आरोप लगाया है कि अल्लू अर्जुन के प्रीमियर पर आने की जानकारी पहले से नहीं देने और भीड़ को काबू करने के इंतजाम नहीं किए गए थे.
एक्टर के सुरक्षा कर्मियों पर धक्का-मुक्की का आरोप
अल्लू अर्जुन के निजी सुरक्षाकर्मियों पर लोगों के साथ धक्का-मुक्की करने का आरोप भी लगा है जिसके चलते माहौल के बिगड़ने की बात पुलिस की ओर से बताई जा रही है.