Uncategorized

पुलिस से जमकर झूमाझटकी के बीच कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री समेत सभी कैबिनेट मंत्रियों का पुतला फूंका

धमतरी:प्रदेश भर में आए दिन हो रही अपराधिक घटनाओं से आक्रोशित कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री समेत सभी कैबिनेट मंत्रियों का पुतला फूंककर विरोध जताया है। पुतला जलाने के समय पुलिस और कांग्रेसियों के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई।

धमतरी जिले के कुरूद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की साढ़े चार वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के 22 दिनों बाद भी बच्ची को बेहतर उपचार नहीं मिलने और प्रदेश भर में हो रही लगातार अपराधिक घटनाओं को लेकर कांग्रेसियों ने धमतरी के गांधी मैदान में 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित कैबिनेट मंत्रियों का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान कांग्रेसी राजीव भवन में एकत्रित होकर नारे बाजी करते हुए गांधी मैदान पहुंचे थे। महापौर विजय देवांगन ने इस घटना को दुखद घटना बताया। आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश भाजपा में बैठी साय सरकार की असंवेदनशील और निकम्मी नीतियों के कारण जो दुख और पीड़ा बच्ची के साथ पूरे परिवार को सहनी पड़ी है, वह मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना है।

कांग्रेसियों का आरोप है कि, विधायक अजय चंद्राकर के क्षेत्र में यह हृदय विदारक घटना से पूरा प्रदेश शर्मसार है, लेकिन लंबे समय तक वह चुप्पी साधे रहा। मुंह से आवाजा नहीं खोला।

पुतला दहन में महापौर विजय देवांगन , युवा नेता आनंद पवार , ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम साहू , युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर , जिला महामंत्री आलोक जाधव, महिला ग्रामीण अध्यक्ष घामेश्वरी साहू , शहर महिला अध्यक्ष शास्त्री सोनवानी ,उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस योगेश शर्मा , प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता कृष्णा मरकाम , युकां प्रदेश सचिव उदित साहू , प्रदेश महिला महामंत्री सूर्यप्रभा चेटियार ,पार्षद अवैध हाशमी, इंटरनेट मीडिया प्रदेश वातंजली गोस्वामी , घनेश्वरी कामड़े ,विक्रांत पवार , गीतराम सिन्हा ,विक्रांत शर्मा , युवराज शर्मा , साहिल अहमद , वीरू महाजन ,विज्जु रामटेके , तोगू गुरपंच ,आशुतोष खरे, तिलक सिन्हा , तारिक रजा कादरी ,अम्बर चंद्राकर , चुनेश्वर प्रसाद नागेंद्र आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker