Uncategorized
पत्रकार मनोज ठाकुर सहित 4 अन्य बने बाल कल्याण आयोग समिति के सदस्य
कोरबा । प्रदेश के जिलों में बालक कल्याण समितियों का गठन किया गया है। इसके तहत कोरबा जिले से मनोज ठाकुर(वरिष्ठ पत्रकार), मधुलता राजवाड़े, लक्ष्मीदेव पटेल एवं उमाभारती सराफ राज्य बालक अधिकार संरक्षण आयोग समिति के सदस्य नामित किये गये हैं।