पंकज सोनी की उत्साहित युवा टीम भाजपा महापौर प्रत्याशी और वार्ड पार्षदों के प्रचार में जुटी.. बनाया माहौल
कोरबा: भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत के साथ ही वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में जबरदस्त प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंकज सोनी ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा के बाद से ही युवा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
महापौर प्रत्याशी की घोषणा के तुरंत बाद युवा मोर्चा ने सभी मंडलों में टीम गठित कर युवाओं से संपर्क एवं जनसंपर्क शुरू कर दिया। कार्यकर्ता वार्डों में भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के साथ रैलियां, सभाएं एवं जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में बीते दिन बालको क्षेत्र के विभिन्न मंडलों में युवा मोर्चा ने व्यापक जनसंपर्क किया।
हर वार्ड में मजबूत हैं भाजपा
जिलाध्यक्ष पंकज सोनी का कहना है महापौर प्रत्याशी और हर वार्ड के भाजपा पार्षद प्रत्याशी की स्थिति काफी मजबूत है।
हमारे युवा साथी महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत एवं वार्ड प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांग रहे हैं । भाजपा के पक्ष में काफी अच्छा है। भाजपा को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है।