CHHATTISGARHKORBA

निगम का ठेकेदार परेशान, बच्चों की फीस,कर्ज की रकम और पैनाल्टी कहाँ से चुकाए …?

0 नगर निगम की चेक शाखा में फाईल अटकी,1 साल 4 महीने भी कम पड़े

कोरबा। सिविल कांट्रेक्टर एन्ड जनरल ऑर्डर सप्लायर असलम खान ने अपनी माली हालत का जिक्र करते हुए किये गए कार्य का भुगतान शीघ्र कराने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है।
अधोसंरचना मद से भुगतान बावत किये गए आग्रह में असलम खान ने बताया कि- Construction of R.C.C. Nalla from EWS-3 to House of Ashok & Culvert near LIG-164 129,212, at ward no. 22 Shiva ji Nagar kosabadi zone (Adhosanrachna Fund 5.36 Crore) का उसने कार्य किया है।
उपरोक्त संदर्भित कार्य अधोसंरचना मद अंतर्गत कार्य का कार्यदेश क्र. 16938 दिनांक 23.12.2022 समयावधि 03 माह के तहत कार्यादेश जारी किया गया था। उक्त कार्य को असलम के द्वारा दिनांक 23 मार्च 2023 को पूर्ण कर लिया गया है लेकिन आज दिनांक तक उक्त कार्य का भुगतान अप्राप्त है। उसकी भुगतान की फाईल चेक शाखा में भुगतान हेतु रखी गई है। उक्त कार्य का भुगतान कराया जाय।
असलम ने कहा है कि उक्त कार्य का भुगतान 01 साल 04 माह से लंबित है जिससे उसके 02 बच्चो की स्कूल की फीस, जी.एस.टी. रिर्टन, बैंक के गोल्ड लोन, व्यापारियो का कर्ज भी अदा करना पड़ता है। भुगतान न होने से अभी तक किसी भी जगह नहीं अदा हो पा रहा है। गोल्ड की उक्त कार्य का भुगतान न होने के कारण राशि रु. 50,000/- का बैंक में व्याज के दर से अतिरिक्त राशि जमा करना पड़ेगा।
इस कारण वह शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहा है। अपनी दशा को समझाते हुए भुगतान जल्द से जल्द कराने का आग्रह आयुक्त से किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker