निकाय चुनाव: मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का अवसर..
कोरबा 16 अक्टूबर। कलेक्टर, एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन), कोरबा द्वारा बताया गया कि नगर निगम-कोरबा -नगर पालिका परिषद्-दीपका, कटघोरा, बांकी मोंगरा नगर पंचायत छुरीकला, पाली की मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार दिनाँक 16.10.2024 को है, जिसके तहत निर्धारित स्थानों में नियुक्त प्राधिकृत कर्मचारियों द्वारा दिनाँक 16.10.2024 से 23.10.2024 को कार्यालयीन समय प्रातः 10.00 बजे से 5.00 बजे तक तथा अंतिम दिन 23.10. 2024 को दोपहर 3.00 बजे तक दावें-आपत्तियाँ प्राप्त किये जायेंगे। निर्धारित स्थानों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) कोरबा, नगरीय निकायों, तथा संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (रा०) तहसील कार्यालयों में उपलब्ध है।
उक्त के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित “निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों’ (नगर पालिका) को निर्देशित किया गया है कि सर्व संबंधितों को अवगत कराया जाये तथा संबंधित प्राधिकृत कर्मचारी नियमित रूप से वार्ड के लिए निर्धारित केन्द्रों में दिनाँक 23.10.2024 तक कार्यालयीन दिवस पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। निर्वाचक नामावली में किसी व्यक्ति का नाम छूट जाने या अन्य वार्ड में स्थानान्तरण के लिए प्ररूप-क में, संशोधन के लिए प्ररूप-ख में तथा किसी व्यक्ति के नाम के विलोपन हेतु प्ररूप-ग में आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।
दिनांक 01.01.2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, वे भी अपना नाम दर्ज करने हेतु प्ररूप क-1 में 04 नवम्बर, 2024 तक अपने क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (नपानि) के समक्ष अथवा अपने क्षेत्र के तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (नपानि) के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।