CHHATTISGARHKORBARaipur
निःशुल्क चावल का भी ले रहे पैसा,चना नहीं मिल रहा
कोरबा। कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा अंतर्गत करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत कल्गामार में निःशुल्क चांवल का प्रतिकिलो 1 रुपये कीमत लिया जा रहा हैं।
यहां शारदा महिला स्व सहायता समूह द्वारा उचित मूल्य दुकान का संचालन किया जा रहा है । कल्गामार में 380 राशन कार्डधारी हैं। राशन लेने पहुँचे कार्डधारको ने बताया कि उनसे प्रतिकिलो चावल पर एक रुपये लेते हैं। चना और शक्कर का पैसा तो ले रहे हैं पर लोगों को चना नहीं दे रहे हैं। इस मामले में हमारे संवाददाता द्वारा खाद्य निरीक्षक श्रीमती उर्मिला गुप्ता से बात करने पर उनके द्वारा कहा गया कि गुरुवार को मौके पर जाकर जांच कर आवश्यक कार्यवाही किया जायेगा।