Uncategorized

नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस की बुरी कदर हार लिए पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने इन्हें ठहराया जिम्मेदार …टीएस बाबा ने ली जिम्मेदारी

CG News: प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने हार के लिए भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, दीपक बैज और चरणदास महंत को जिम्मेदार ठहराया है।

छत्तीसगढ़ में हुए नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद पार्टी के भीतर अंतर्कलह खुलकर सामने आ गई है।

बड़े नेताओं के बीच तालमेल की कमी

बता दें, अमरजीत भगत का कहना है कि चारों बड़े नेताओं के बीच समन्वय की कमी रही, जिससे कांग्रेस को यह हार झेलनी पड़ी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब इन नेताओं को हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उनके इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इसके बीच राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस की हार के पीछे नेतृत्व की आपसी गुटबाजी और रणनीतिक चूक मुख्य कारण रहे। पार्टी के भीतर चल रहे मतभेद चुनाव परिणामों पर भारी पड़े। स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं का मनोबल भी कमजोर हुआ, जिससे पार्टी को नुकसान हुआ।

टी एस सिंहदेव ने हार की ली जवाबदारी और कहा ..

CG News:नगरी निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने भी इसकी जवाबदारी ली और कहा कि जिन-जिन लोगों के नेतृत्व में नगरीय निकाय का चुनाव लड़ा गया था उन सब को भी हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए साथ ही सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो भी फैसला करेगी उसके लिए सिंहदेव तैयार है। यदि कांग्रेस उन्हें पोलिंग बूथ का अध्यक्ष बनने को कहेगी तो सिंहदेव पोलिंग बूथ के अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष बनने को लेकर कहा कि यह मीडिया से निकले हुए बात है लेकिन पार्टी का जो फैसला होगा वही सिंहदेव करेंगे।

भाजपा ने साधा निशाना

ऐसे में, नगर निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने वाली भाजपा ने कांग्रेस की अंदरूनी कलह पर तंज कसा है। भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है और यही उनकी हार की सबसे बड़ी वजह बनी। दूसरी तरफ, नगर निकाय चुनाव में हार के बाद कांग्रेस को अपनी रणनीति पर दोबारा मंथन करने की जरूरत है। अगर पार्टी ने अपनी गुटबाजी को नहीं रोका तो आने वाले चुनावों में भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker