दहशत: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री के फार्म हाउस में देखा गया बाघ..
छत्तीसगढ़:वरिष्ठ कांग्रेस नेता मंत्री रविंद्र चौबे के फार्म हाउस में बाघ देखने की बात ग्रामीणों ने कही, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्चिंग की लेकिन बाघ नजर नहीं आया.
बेमेतरा जिला वन विहीन जिला है, लेकिन गुरुवार शाम को साजा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले महुहाभाठा गांव में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मंत्री रविंद्र चौबे के फार्म हाउस में बाघ देखने की बात ग्रामीणों ने कही,लोगो में दहशत व्याप्त है।
हालांकि, वन विभाग की टीम का कहना है कि वह इसको लेकर सर्चिंग कर रहे हैं, और ड्रोन के माध्यम से निगरानी भी कर रहे हैं. लेकिन अब तक शेर वन विभाग की पकड़ से बाहर है, और उन्होंने अब तक किसी को नुकसान भी नहीं पहुंचा है.
बता दे कि बाघ पैरों के निशान व बाल को कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा गया था, जहां पर बाघ के होने की पुष्टि हुई है, शुक्रवार को फिर ग्रामीणों ने बाघ को साजा ब्लॉक मुख्यालय के पास गन्ने के खेतों में देखा है, जिसके बाद लोगों में दहशत देखी जा रही है