BilaspurCHHATTISGARHCORONA UPDATEGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaKORBAKoriyaRaigarhSaktiSurajpurSurguja

थाना आने वाले पीड़ितों से अच्छा व्यवहार करें: IG शुक्ला

0 आमजनों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने वाला कार्य करें अधिकारी
0 वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक ने डॉग स्क्वाड को भी सराहा

कोरबा। बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ.संजीव शुक्ला शुक्रवार को वार्षिक निरीक्षण पर कोरबा जिला पहुंचे। उन्होंने कहा कि आमजनों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने वाला कार्य सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी करें। थाना में आने वाले पीडि़तों की समस्याओं का उचित निराकरण एवं अच्छा व्यवहार करने हेतु भी आईजी द्वारा प्रोत्साहित किया गया।


वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे महानिरीक्षक का पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। उसके बाद आईजी के द्वारा परेड की सलामी ली गई। परेड का निरीक्षण किया गया। परेड निरीक्षण में प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारियों के टर्नआउट का निरीक्षण एवं टोलीवार परेड कराया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले  को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात् किट परेड निरीक्षण किया जिसमें सभी कर्मचारियों से उन्हें प्राप्त किट सामग्रियों के संबंध में जानकारी ली गई।

आर्ईजी द्वारा रक्षित केन्द्र के समस्त शाखाओं वाहन शाखा एवं रक्षित केन्द्र के सभी वाहनों तथा दस्तावेजों का अवलोकन कर आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिये गए। स्टोर शाखा में सभी सामग्रियों के रख-रखाव, सही समय पर वितरण हेतु निर्देश दिये। आम्र्स शाखा का भी निरीक्षण कर हथियारों को सुरक्षित रखने तथा साफ-सफाई के निर्देश दिये गये। निरीक्षण दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान व श्रीमती नेहा वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रवींद्र मीणा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती प्रतिभा मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का, एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर तथा थाना-चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
0 पुलिस डॉग के कार्यों को सराहा
आईजी ने जिला पुलिस बल में शामिल ट्रेकर डॉग बाघा, स्नीफर डॉग रैम्बो व ऑस्कर (विस्फोटक खोजी) के कार्यों को सराहते हुए इनके मास्टर ट्रेनर सुनील गुप्ता व अन्य दोनों हैंडलर से आवश्यक जानकारी ली। आईजी ने इन तीनों डॉग के बेहतर रख-रखाव, खान-पान तथा समय-समय पर दिये जाने वाले प्रशिक्षण आदि के बारे में जानकारी लेते हुए पूरा ख्याल रखने के निर्देश भी दिए। आईजी ने इन डॉग के द्वारा किये गए कार्यों के बारे में भी मास्टर ट्रेनर से जानकारी ली।
0 दरबार में सुनी समस्याएं
वार्षिक निरीक्षण के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु दरबार लगाया गया। आईजी के दरबार में अधिकारी व कर्मचारियों ने अपनी बातें रखी तथा समस्याओं से अवगत कराया। समस्याओं का निराकरण करने हेतु कार्यवाही का आश्वासन आईजी ने दिया।  आईजी ने सेवा पुस्तिका में आवश्यक प्रविष्टियों को पूर्ण करने के साथ ही अनुकंपा नियुक्ति, लंबित पेंशन प्रकरणों, विभागीय भविष्य निधि, जिले में चल रहे निर्माण कार्यों, बजट की स्थिति, न्यायालय संबंधी प्रकरणों, निलंबित अधिकारी/कर्मचारियों तथा उनके अपील, अवकाश निराकरण आदि के संबंध में जानकारी ली। थाना व चौकी में पदस्थ कर्मचारियों से प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने तथा अनावश्यक लंबित नहीं रखने के निर्देश दिये।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker