डॉ.हुलास पाठक उत्कृष्ट पेशेवर पुरस्कार से सम्मानित
रायपुर/कोरबा। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय आर-एबीआई छत्तीसगढ़ के प्रमुख और सीईओ डॉ. हुलास पाठक को देश में कृषि उद्यमिता और स्टार्टअप को पोषित एवं मजबूत करने में योगदान के लिए उत्कृष्ट पेशेवर पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार उन्हें पिछले दिनों नई दिल्ली में एग्रीकल्चर टुडे ग्रुप द्वारा आयोजित 15 वें कृषि नेतृत्व पुरस्कार के अवसर पर भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रदान किया गया। उत्कृष्ट पेशेवर पुरस्कार का निर्णय उद्योग जगत के दिग्गजों और देश की हस्तियों की एक प्रतिष्ठित समिति द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश पी. सदाशिवम ने की। इस अवसर पर डॉ. पाठक द्वारा कृषि व्यवसाय के माध्यम से किसानों के सशक्तीकरण विषय पर एक पैनल चर्चा में कार्यक्रम को संबोधित भी किया गया। डॉ. पाठक की इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय परिवार सहित परिजन व शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है और उन्हें बधाईयाँ मिल रही हैं। डॉ. पाठक कोरबा मुख्य मार्ग निवासी पं.महेन्द्र कुमार पांडेय के दामाद हैं।