डीडी एंकर नीतीश भारद्वाज और उनके चचेरे भाई अटल शर्मा की सड़क हादसे में मौत,पेड़ से जा टकराई कार
MP News:उज्जैन जिले मेंअलसुबह 3 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में डीडी न्यूज के एंकर नीतीश भारद्वाज और उनके चचेरे भाई अटल शर्मा की मौत हो गई है।
जबकि, नीतेश की पत्नी और उनका भाई गंभीर रूप से घायल है। सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने आए थे।
नीतीश भारद्वाज गाजियाबाद के रहने वाले थे। उज्जैन जिले के मक्सी निवासी भाजपा नेता रवि पांडेय के दामाद थे। हादसे में रवि की बेटी वंशिका (नीतीश की पत्नी) और बेटा मयंक नीतीश का साला) गंभीर रूप से घायल हैं। रवि के परिवार में चार दिन बाद शादी समारोह है। इसी शादी में शामिल होने नितेश भारद्वाज गाजियाबाद से आए थे।
कायथा के पास पेड़ से टकराई कार
हादसा उज्जैन-मक्सी रोड पर कायथा के पास हुआ है। वह परिवार के साथ नागदा रेलवे स्टेशन से मक्सी स्थित ससुराल जा रहे थे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर कायथा के पास पेड़ से टकरा गई।
कार की बॉडी काटकर निकाला बाहर
खेत में सिंचाई कर रहे किसान ने बताया कि हादसे के बाद कार से महिला की चीखने की आवाज आ रही थी। तत्काल पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद वह मौके पर पहुंची और कटर से कार की बॉडी काटकर सभी को बाहर निकाला।
संस्कृत में बुलेटेन करते थे नितीश भारद्वाज
नितीश भारद्वाज डीडी न्यूज के चर्चित एंकर और भाजपा नेता रवि पांडेय के दामाद थे। डीडी न्यूज में उनकी शो काफी प्रसिद्ध हैं। संस्कृत भाषा में उनका सुबह का बुलेटेन वार्ता लोगों में काफी लोकप्रिय था।