जब मुख्यमंत्री साय के लिए झारखंड से मंगवाया गया हेलीकॉप्टर.. तब जगदपुर से रायपुर वापसी हुई
रायपुर:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने मंगलवार को बस्तर दौरे पर थे निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर से वे जगदलपुर पहुंचे और कार्यक्रम में शामिल हुए।
वापसी में हेलीकॉप्टर में खराबी आ गई तकनीकी खामी के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका और मुख्यमंत्री को ले जाने के लिए दूसरा हेलीकॉप्टर बुलवाया गया लेकिन वह जगदलपुर के लिए उड़ान भरता उससे पहले ही उस हेलीकॉप्टर में भी तकनीकी खराबी आ गई इसके बाद निजी कंपनी ने झारखंड से हेलीकॉप्टर मंगवाया, इस हेलीकॉप्टर के आने के बाद मुख्यमंत्री जगदलपुर से रायपुर के लिए रवाना हुए ।
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन का राजकीय विमान भी तकनीकी खराबी कारण उड़ान नहीं भर पा रहा है छत्तीसगढ़ सरकार के पास एक विमान बी 200 और एक हेलीकॉप्टर अगस्ता A 109 हैं। छत्तीसगढ़ का राजकीय विमान पहले से ही तकनीकी खराबी के कारण उड़ान नहीं भर पा रहा है और मुख्यमंत्री राज्य में दौरा हेलीकॉप्टर से कर रहे हैं लेकिन उसमें भी खराबी आ जाने के कारण अब निजी हेलीकॉप्टर का सहारा लेना पड़ रहा है दोनों का उपयोग सरकारी दौरे में किया जाता रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जिस हेलीकॉप्टर से मंगलवार को जगदलपुर गए थे और उसमें खराबी आ गई वह हेलीकॉप्टर एक निजी कंपनी का है।बाद में कंपनी ने झारखंड से हेलीकॉप्टर मंगवाया तब जाकर मुख्यमंत्री श्री साय की जगदलपुर से रायपुर वापसी हुई।