छालीवुड अभिनेता की सड़क हादसे में मौत,शोक की लहर
रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के अभिनेता अनुपम भार्गव की सड़क हादसे में मौत से शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के निवासी अनुपम भार्गव मुंगेली गए थे व कार से पत्नी निकिता जायसवाल के साथ रायपुर जा रहे थे। इसी दौरान सरगांव के पास किरना मार्ग में उनकी कार को सामने से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिससे गंभीर चोटिल अनुपम की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी निकिता जायसवाल को भी चोट आई है, जिन्हें अपोलो में भर्ती कराया गया है।
अनुपम ने हास्य व्यंग्य कार्यक्रम के साथ स्थानीय लोकल चैनल सीसीएन के साथ शुरुआत की थी। 2008 में वे एफएम रेडियो में जॉकी भी बने। काफी समय तक आर जे रहने के बाद 2016 में उन्होंने बतौर डायरेक्ट मिशन छत्तीसगढ़ से अपनी शुरुआत की। 2017 में तीन ठन भोकवा फिल्म से उन्होंने अभिनय सफर की शुरुआत की। सात से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके अनुपम की ने 6 से अधिक फिल्मों में निर्देशन भी किया था। उनके निधन की खबर से छालीवुड सहित उनकी कला के प्रमियों और निवास बिलासपुर में शोक व्याप्त है।