Uncategorized
छत्तीसगढ़ : जिलावार मतदान का प्रतिशत जारी .. देखे सबसे ज्यादा और सबसे कम मतदान कहां हुआ
रायपुर, 11 फरवरी मंगलवार को छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलावार मतदान का प्रतिशत जारी किया है। राज्य में औसत मतदान 72.19 प्रतिशत दर्ज हुआ।

पुरुष वर्ग का औसत मतदान 72.07 तथा महिला वर्ग का औसत मतदान 71.66 फीसदी रहा। जबकि थर्ड जेंडर का औसत मतदान 19.75 प्रतिशत दर्ज किया गया।
इन जिलों 80 फीसदी से अधिक मतदान हुआ
कोरिया : 84.97
गरियाबंद : 84.65
सक्ती : 81.44
खैरागढ़ छुईखदान गण्डई : 83.50
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी : 80.06
कांकेर : 81.13
इन जिलों में 60 फीसदी से कम मतदान हुआ
बिलासपुर : 51.37
रायपुर : 52.75
बीजापुर : 58.71
जिलावार मतदान का प्रतिशत, देखें चार्ट
