CHHATTISGARHKORBA

छत्तीसगढ़ को दी कई सौगात, कोरबा का विकास जारी रहेगा: जयसिंह अग्रवाल

कोरबा। कोरबा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल का वार्डों में लगातार जनसम्पर्क जारी है। इस दौरान उन्होंने वार्ड 13 में लोगों से मुलाकात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 2 वर्ष बाद लगातार 15 वर्षों से काबिज भाजपा की राज्य सरकार ने किसानों, मजदूरों, छात्रों, कर्मचारियों, व्यापारियों, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पानी, समाजिक संगठनों आदि के विकास के लिए कोई भी योजना नहीं बनाई। वर्ष 2018 में जब कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली मजबूत सरकार बनी तब हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पद संभालने के 2 घंटे के भीतर ही 18 लाख 82 हजार किसानों का 9270 करोड़ रूपये का कर्जा माफ किया। किसानों के हित में 2500 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीदी का बड़ा निर्णय लिया जिससे किसान खुशहाल हुए हैं।

वर्ष 2018-19 में क्रय किये गए धान पर किसानों को प्रति क्विंटल के मान से 750 रूपये बोनस के रूप में कुल 5979 करोड़ रूपये का अतिरिक्त भुगतान भी किया गया जबकि केन्द्र सरकार द्वारा किसानों को बोनस देने पर प्रतिबंध लगाए जाने के कारण खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 से राज्य के धान उत्पादक किसानोें को राजीव गांधी किसान न्याय योजना बनाकर 21 हजार 913 करोड़ रूपये इनपुट सब्सिडी के रूप में दिए गए। श्री अग्रवाल ने कहा कि व्यवसाय और नौकरी के संबंध में प्रदेश के अनेकों जिला से आकर कोरबा में निवासरत किसान परिवार को भी इसका लाभ मिल रहा है। वर्ष 2022-23 में किसानों को समर्थन मूल्य एवं राजीव गांधी किसान न्याय योजना की सब्सिडी को मिलाकर प्रति क्विंटल सामान्य धान का कुल मूल्य 2640 एवं ग्रेड़ (ए) का मूल्य 2660 रूपये मिला। वहीं खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में प्रदेश के किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान क्रय किया जा रहा हैं तथा मक्का, अरहर, उड़द, मुंग, गन्ना, कोदों, कुटकी, रागी की भी समर्थन मूल्य पर खरीदी राज्य की कांग्रेस सरकार कर रही हैं। इसका लाभ कोरबा में रहने वाले किसानों को भी मिल रहा है।

0 42.45 लाख उपभोक्ताओं को बिजली बिल में अब तक 3690 करोड़ से भी अधिक की छूट

वार्ड 14 पंप हाउस में जनसम्पर्क के दौरान श्री अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने मार्च 2019 से बिजली बिल आधा कर दिया हैं। 400 यूनिट तक बिजली खपत पर उपभोक्ताओं को बिल में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही हैं। हाफ बिजली बिल योजना से 42.45 लाख उपभोक्ताओं को बिजली बिल में अब तक 3690 करोड़ से भी अधिक की छूट दी जा चुकी हैं। कोरबा के विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों के आस-पास निवासरत ऐसे अनेकों परिवार हैं जिन्होंने कई महिनों तक बिजली बिल जमा नहीं किया हैं। ऐसे में बिजली बिल माफ योजना का लाभ लेने से वे वंचित रह जाते हैं। ऐसे बिजली उपभोक्ताओें से श्री अग्रवाल ने अपील किया कि अपना बिजली बिल हर माह जमा करें और बिल हाफ योजना का लाभ लें।

0 विभिन्न अधिकार योजनाओं का लाभ मिल रहा प्रदेशवासियों को

प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल ने वार्ड 15 के अंतर्गत ढ़ोढ़ीपारा में संबोधित करते हुए बताया कि खाद्य-सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, सबको आवास, वन अधिकार, महिला सुरक्षा, सूचना का अधिकार आदि अधिकार हमारी कांग्रेस सरकार की योजना है। प्रदेशवासियों को इन अधिकार योजनाओं का लाभ मिल रहा है। शिक्षा का अधिकार योजना के तहत पिछले 10 वर्षों से केन्द्रीय विद्यालय, डीपीएस सहित कई निजी स्कूलों में भी 25 प्रतिशत गरीब छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा का लाभ मिल रहा है। प्रदेश में बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए 375 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम तथा 351 हिंदी माध्यम के विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं जिसमें अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 1 लाख 75000 हजार तथा हिंदी माध्यम विद्यालय में 2 लाख 71000 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। 10 अंग्रेजी माध्यम कॉलेज भी संचालित किये जा रहे हैं जिसका लाभ कोरबा के विद्यार्थियों एवं उनके पालकों मिल रहा है जो अंग्रेजी माध्यम में महाविद्यालय की शिक्षा चाहते हैं। कोरबा में भी एक अंग्रेजी माध्यम कॉलेज तथा 7 स्वामी आत्मानंद विद्यालय संचालित हैं। आने वाले समय में कोरबा में और भी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद विद्यालय में उन्नयन किया जायेगा। श्री अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के 64 लाख से भी अधिक राशन कार्डधारियों को नि:शुल्क व 1 रूपये किलो के दर से चावल देने का काम कांग्रेस की हमारी सरकार कर रही है। 9 लाख से अधिक सामान्य कार्डधारियों को 10 रूपये की रियायती दर चावल प्रदान किया जा रहा है।
दुर्गा पूजा उत्सव में शामिल हुए
जनसम्पर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल ने बालको क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों मे मां दुर्गा के दर्शन व पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की कामना मां दुर्गा से की। इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के कांग्रेस जन भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker