BilaspurCHHATTISGARHDurgENTERTAINMENTJanjgir-ChampaKORBAMungeliNATIONALTOP STORY
चुनावी दौर में यह “पोस्टर” चर्चा का विषय बना
चुनावी विश्लेषण से त्रस्त महावीर पान सेंटर, मुंगेली के संचालक ने बकायदा अपने दुकान के बाहर एक पोस्टर टांग दिया है, जिसमें लिखा है “3 दिसम्बर का इंतज़ार करें” राजनीतिक बहसबाजी करके अपना और हमारा समय ख़राब न करें। दुकान के संचालक महावीर सिंह का कहना है कि उनके पान और पान दुकान से लगे चाय दुकान में रोज नये-नये लोगों के बीच अलग चुनावी विश्लेषण किया जाता है और अंत में मामला विवाद तक जा पहुंचता है। इसके चलते खासकर रात के समय चुनावी चर्चा करने वालों के बीच बहसबाज़ी से लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो जा रही है, जिससे उनकी दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। यही वजह है कि उन्होंने पोस्टर टांगकर इंगित किया है।