घोड़ेवाले युवक सैयद आदिल हुसैन के परिवार को एकनाथ शिंदे ने दी आर्थिक मदद, पहलगाम में पर्यटकों को बचाते हुए गई थी जान
J&Kपहलगाम आतंकी हमला: मानवता और साहस का परिचय देने वाले सैयद आदिल हुसैन शाह की मौत पर महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शोक जताया है. साथ ही व्यक्तिगत रूप से सैयद के परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी है. बता दे कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जब पर्यटकों पर हमला हो रहा था, तब अपनी जान की परवाह किए बिना पर्यटकों की रक्षा के लिए आगे आने वाले स्थानीय युवक सैयद आदिल हुसैन को आतंकियों ने गोली मार दी थी

शिंदे ने सैयद परिवार से वीडियो कॉल पर की बात
पहलगाम पहुंचे शिवसेना कार्यकर्ताओं और ‘सरहद’ संस्था के पदाधिकारियों के माध्यम से सैयद के परिवार को यह धन राशि दी गई. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सैयद के परिवार से संवाद साधा और उन्हें ढांढस बंधाया. इस समय स्थानीय विधायक सईद रफीक शाह भी उपस्थित थे.
राइफल छीनने की कोशिश की थी सैयद ने
महज़ 20 वर्ष का सैयद आदिल पहलगाम में पर्यटकों को घोड़े पर सवारी करवाने का काम करता था. जिस पर्यटक को वह घोड़े पर लेकर जा रहा था, उसे बचाने के प्रयास में उसने जान की बाज़ी लगा दी. जब सामने आतंकवादी आए, तब सैयद ने साहस दिखाते हुए एक आतंकवादी की राइफल छीनने की कोशिश की, लेकिन आतंकवादियों ने उस पर गोली चला दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई.
हमले के बाद श्रीनगर पहुंचे एकनाथ शिंदे
पहलगाम में हमले के बाद जम्मू और कश्मीर में घूमने गए महाराष्ट्र के कई पर्यटक वहीं फंसे रह गए थे. उनकी मदद के लिए उप-मुख्यमंत्री शिंदे 23 अप्रैल की रात को श्रीनगर पहुंचे. वहां पहुंचते ही उन्होंने एयरपोर्ट के पास बने कैंप में जाकर महाराष्ट्र के पर्यटकों से मुलाकात की. इसके अगले दिन वो महाराष्ट्र वापस लौटे. बता दे कि आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाते हुए हमला किया था. इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई.