गोंगपा विधायक ने कांग्रेस नेता को भी बना दिया अपना प्रतिनिधि..!
कोरबा। कोरबा जिले में पाली-तानाखार के गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम ने अपना प्रतिनिधि नियुक्त करते समय कांग्रेस के पदाधिकारी को भी सूची में शामिल कर दिया। उन्होंने 33 सरकारी स्कूलों में अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं।
सर्व सम्बंधित को इसकी सूचना दी गई। पत्र में 32 नाम की जितनी चर्चा नहीं, उससे ज्यादा चर्चा पचरा स्कूल में नियुक्त विधायक प्रतिनिधि शिवनंदन कुजूर की हो रही है। कारण यह है कि श्री कुजूर का तो गोंगपा से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं, वे तो युवा कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता का नाम गोंगपा विधायक की सूची में होने से हैरानी लाजिमी थी। श्री कुजूर ने भी इस पर आश्चर्य जताते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कर विधायक को स्थिति साफ करने कहा।
शिवनंदन कुजूर ने कहा है कि वे वर्तमान में युवा कांग्रेस से पाली- तानाखार के विधानसभा उपाध्यक्ष व सक्रिय कार्यकर्ता हैं। उक्त नियुक्त पत्र में अपने नाम का खंडन करते हुए एक आवेदन लिखा है कि, मैं शिवनंदन कुजूर पिता उद्दल कुजुर ग्राम पंचायत पचरा तहसील पोड़ी उपरोडा जिला कोरबा (छ. ग.) का निवासी हूं, जो कि वर्तमान में पाली तानाखार विधानसभा में युवा कांग्रेस कमेटी से उपधायक्ष के पद पर पदस्थ हूं , जो कि गोडवाना गणतंत्र पार्टी के वर्तमान विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम के द्वारा मुझे विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है, अतः कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता होने के नाते नियुक्ति पत्र का खण्डन करता हूं, तथा मेरी नियुक्ति रद्द कराने का निवेदन है।
इस बारे में जानकारी मिली है कि पिछले कांग्रेस सरकार में शिक्षा मंत्री रहे डॉ.प्रेमसाय टेकाम ने शाला प्रबंधन समिति के लिए अध्यक्ष नियुक्त किए थे जिसमें शिवनंदन कुजूर को पचरा का अध्यक्ष बनाया गया था। ऐसा लगता है कि विधायक ने हड़बड़ी में पुरानी सूची के आधार पर कुजूर को भी अपना प्रतिनिधि बनाने वाला पत्र जारी कर दिया। फिलहाल इस नियुक्ति पत्र के जारी होने के बाद शिवनंदन कुजूर ने कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता होने का फर्ज अदा किया और खंडन करते हुए जल्द ही अपनी नियुक्ति रद्द करने का निवेदन किया है।