CHHATTISGARHKORBA
गेवरा बस्ती में 51 बार हनुमान चालीसा का पाठ, महाआरती व भव्य भण्डारा
0 जिपं उपाध्यक्ष रीना व अजय जायसवाल ने दिया आमंत्रण
कोरबा। हनुमान मंदिर सेवा समिति, गेवरा बस्ती चौक के द्वारा मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में भगवताचार्य रमाकांत महाराज के द्वारा भव्य हनुमान चालीसा पाठ (51 बार) किया जाएगा। महाआरती शाम 5:30 बजे होगी एवं विशाल भंडारा का आयोजन शाम 8 बजे से किया गया है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष रीना अजय जायसवाल, पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल ने आयोजनों में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने का आग्रह समिति की ओर से किया है।