गुमराह कर रहे जोन प्रभारी,साकेत के सामने हड़ताल पर बैठे पार्षद, भेदभाव का आरोप
कोरबा। अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे वार्ड नंबर 32 के पार्षद, वार्ड में विकास के काम नहीं होेने से हैं आक्रोशित, निगम प्रशासन पर लगाया भेदभाव का आरोप।
नगर निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 32 के पार्षद अजय गोंड़
ने बताया कि कोसाबाड़ी जोन के प्रभारी आर. के. महेश्वरी द्वारा वार्ड क्रमांक 32 रिस्दी के विकास कार्यों की सूची
लेकर एक कर्मचारी को उनके पास भेजा गया और उस सूची पर पावती देने को बोला गया लेकिन सूची देखने के बाद पार्षद द्वारा पावती देने से मना कर दिया। जोन प्रभारी पर पार्षद ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि नगर निगम के कर्मचारी द्वारा वार्ड की विकास सूची लाई गई थी, उस सूची में वार्ड क्रमांक 33 रामपुर और वार्ड क्रमांक 28 राजेन्द्र प्रसाद नगर क्षेत्र के कामों को बताया गया है।
उस सूची में जो काम शुरू नहीं हुआ है, उस काम को प्रगति में बताया जा रहा है। यही नहीं जो काम आधा-अधूरा है उसे पूर्ण बता रहे हैं। कोसाबाड़ी जोन के प्रभारी आर. के. महेश्वरी अपनी नाकामी छुपाने के लिए वार्ड क्रमांक 32 रिस्दी के विकास कार्यों की फर्जी सूची बनाकर नगर निगम कोरबा के आयुक्त और जिला प्रशासन को गुमराह करने में लगे हैं ।