गुजरात: फ्लाइट में यात्रियों ने पीकर खत्म कर दी लाखों की शराब, चखना भी पूरा सफाचट कर दिया… एयर होस्टेस देखते रह गई नजारा
फ्लाइट में पहले ही दिन यात्रियों ने शराब पीकर पहली फ्लाइट का उद्घाटन किया.
विदेश जाना घूमना हर भारतीयों का शौक होता है. इस शौक में एक और भी है फ्लाइट की सवारी. हवाई यात्रा के दौरान कई मौकों खास कर विदेश जाते वक्त फ्लाइट्स मुफ्त सर्विस प्रोवाइड करती है ताकि पैसेंजर बाद में हवाई यात्रा के लिए उन्हीं की कंपनी को महत्व दे.इस मुफ्त सर्विस में खाना, चाय, कॉफी और ड्रिंक्स (शराब) भी शामिल रहता है.
सूरत: सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से घूम रहा है। वीडियो शेयर कर लिखा गया है कि “सूरत से बैंकॉक की फ्लाइट आज से शुरू हुई। फ्लाइट में यात्रियों ने 15 लीटर शराब पी ली और बैंकॉक पहुंचने से पहले ही शराब खत्म हो गई। 4 घंटे की यात्रा के दौरान 300 यात्रियों ने 1.8 लाख रुपये की शराब पी ली। उन्होंने सारे स्नैक्स भी खत्म कर दिए।”
हालांकि इस अजीबोगरीब घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है। कुछ लोग हैरानी जा रहे हैं तो कुछ गुजरात में शराबबंदी का इफेक्ट बता रहे हैं। इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि यह प्रति व्यक्ति केवल 50 मिलीलीटर है यानी प्रति व्यक्ति दो पैग! आखिर इस पर इतना हंगामा क्यों है? एक अन्य ने लिखा कि गुजरात में शराबबंदी है, फ्लाइट में मिली तो सब गटक गए। इसमें गलत क्या है? एक अन्य ने लिखा कि फ्री का माल लूटने में तो यहां रिकॉर्ड ही बना दिया। एक अन्य ने लिखा कि गुजरात के लोग पूरा पैसा वसूल करते हैं।