क्या एकनाथ शिंदे को लेकर भाजपा लेगी बड़ा फैसला.. महाराष्ट्र की राजनीति में हो सकता है उलट फेर लगाए जा रहे अनुमान
” पहले तो एकनाथ शिंदे सीएम पद छोड़ने को तैयार नहीं थे. फिर जब बात नहीं बनी तो वह गृह मंत्रालय और कुछ अन्य अहम विभागों पर अड़ गए. उन्होंने महायुति के बीच बातचीत में गतिरोध पैदा कर दी है. बीते सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद मुंबई पहुंचे और वहां से अपने गांव चले गए.
इस बीच तरह-तरह की बातें आती रहीं. रविवार को उन्होंने मीडिया से बातचीत में सीएम पद पर अपनी दावेदारी जाहिर कर दी. हालांकि साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो फैसला लेंगे, वह उसको स्वीकार करेंगे. अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर एकनाथ शिंदे इतनी कड़ी बार्गेनिंग किस दम पर कर रहे हैं. “
महाराष्ट्र की राजनीति में बीते नौ दिनों से ही जो राजनीतिक घटनाक्रम चल रहा है, अब लगता है कि उसका खत्म होने का समय आ गया है. दरअसल, बीजेपी अगले 24 से 48 घंटे में शिवसेना शिंदे गुट के नेता महाराष्ट्र के मौजूदा कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है.
बीजेपी ने वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. इन दोनों की मौजूदगी में अब महाराष्ट्र के अगले सीएम का नाम तय होगा. संभवतः आज 4 दिसंबर को विधायक दल की बैठक हो सकती है. बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आने के 9 दिन बाद भी सीएम डिप्टी सीएम के नाम पर पेच अभी तक फंसा हुआ है. दर असल एकनाथ शिंदे लगातार बोल रहे हैं कि बीजेपी जो फैसला करेगी वो मंजूर है, लेकिन बीच-बीच में वह यह भी बोल रहे थे कि जनता का सीएम मैं हूं। बता दे कि शिवसेना शिंदे गुट के विधायक गुलाबराव पाटिल ने रविवार को बयान दिया था कि अगर अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी महायुति का हिस्सा नहीं होती तो हमारी पार्टी को 90 फिर से 100 सीटें जीत सकती थी. पाटील के इस बयान पर शिंदे गुट ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी.
ऐसे में महाराष्ट्र विधानसभा नतीजों के बाद राजनीति काफी दिलचस्प हो चुकी है। साथ ही महायुति की तीनों बड़ी पार्टियों की मंशाओं पर सवाल उठने शुरू हो चुके हैं। दावा है कि भाजपा विधायक दल की मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है, लेकिन दुविधा यहीं खत्म नहीं हो रही, क्योंकि अभी पार्टियां मंत्रालयों को लेकर भी अड़ी हुई हैं।