कोरबी,चोटिया, लाद, एवं पाली में शान से लहराया तिरंगा
0 देश की आजादी की 78 वीं वर्षगांठ पर
कोरबा (कोरबी-चोटिया)। देश की आजादी की 78 वीं वर्षगांठ पर कोरबी चोटिया सहित ग्राम लाद, एवं विभिन्न गांवों में समारोह की धूम रही।
पुलिस चौकी, लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह, पशु औषधालय, आदिवासी सेवा सहकारी समिति कार्यालय, ग्राम पंचायत भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हायर सेकेंडरी स्कूल सहित विभिन्न शिक्षण और गैर शैक्षणिक संस्थाओं पर शान तिरंगा फहराया गया और शहीदों को नमन किया गया इस मौके पर सपना मिलकर राष्ट्रगान गया और देश की आजादी की सुरक्षा के साथ सामाजिक एकता और भाईचारे का संकल्प लिया गया।
पुलिस चौकी में अफसर हुसैन खान चौकी प्रभारी के द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी दी गई तथा स्वतंत्रता दिवस की बधाई सभी ने राष्ट्रगान के बाद अमर शहीदों को स्मरण कर उन्हें याद कर अमर रहे किनारे लगाए,
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में
एच के नायक, ने अपने समस्त स्टाफ की उपस्थित में तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी दी तथा स्वतंत्रता दिवस की बधाई सभी ने राष्ट्रगान की बात अमर शहीदों को स्मरण कर उन्हें याद कर अमर रहे के नारे लगाए,
ग्राम पंचायत भवन में श्रीमती शेषमणि मरावी ने ध्वजारोहण किया पंचायत कार्यालय में 78 वीं स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम पंचायत कोरबी की सरपंच शेषमणि मरावी, ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया व तिरंगे को सलामी दी इस मौके पर पंचायत के सचिव मोती सिंह कोराम, उप सरपंच श्रीमती ईदु देवी जयसवाल, प्रतिनिधि मुरारी लाल जायसवाल,व समस्त पंच गणों ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी व आजादी की 78 वीं वर्षगांठ की एक दूसरे को बधाई दी गई।
फुलसर प्राथमिक शाला में आजादी की 78 वीं वर्षगांठ पर विद्यालय में शान से फहराया तिरंगा शहीदों को नमन किया गया इस मौके पर सब ने मिलकर राष्ट्रगान गाया और देश की आजादी की सुरक्षा के साथ सामाजिक एकता भाईचारे का संकल्प लिया जिसमें मुख्य रूप से प्रधान पाठक श्रीमती अनीता वाजपेई, एवं सभी पालक मुख्य रूप से उपस्थित थे,
ग्राम लाद हाई स्कूल में प्राचार्य जे एल जगत , ने फहराया तिरंगा ग्राम पंचायत लाद हाई स्कूल में शान से तिरंगा फहराया गया और शहीदों को नमन किया गया इस मौके पर सबने मिलकर राष्ट्रगान गाया और देश की आजादी की सुरक्षा के साथ सामाजिक एकता और भाईचारे का संकल्प लिया,
ग्राम पंचायत पाली हाई स्कूल में प्राचार्य गंगाराम कुर्रे, ने फहराया तिरंगा, आजादी की 78 वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हषोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें मुख्य रूप से संकुल प्रभारी रवि कुमार चौबे, एवं जनप्रतिनिधि गण व पालक उपस्थित थे जहां विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए!