कोरबा सभापति चुनाव में षड्यंत्रकारियों का पर्दाफाश करने BJP ने बनाई जांच कमेटी , गौरीशंकर अग्रवाल होंगे संयोजक
रायपुर। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह ने कोरबा निगम में सभापति चुनाव की जांच के लिए तीन सदस्यों की समिति बनाई है। कमेटी सप्ताह भर में अपनी रिपोर्ट देगी। बताया जा रहा हैं की यह कमेटी इस बात की जांच करेगी की कोरबा नगर पालिक निगम के सभापति चुनाव में भाजपा के पास विशाल बहुमत का आंकड़ा होने के बावजूद शर्मनाक हार कैसे हुई। इस षड्यंत्र के पीछे कौन थे जिन्होंने पार्टी की छीछालेदर पूरे प्रदेश में करवा दी। बता दे की भाजपा के पास पार्षदों की संख्या 45 है और महापौर का वोट मिला दिया जाए तो यह आंकड़ा 46 का होता है। चुनाव में पार्टी प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल को मात्र 18 वोट मिलते है।

पार्टी इस मामले को लेकर काफी गंभीर हो गई हैं क्योंकि भाजपा दिल्ली मुख्यालय से भी सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं इस बात की जानकारी सूत्रों से पता चला है। बता की प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ने कोरबा निगम में सभापति चुनाव की जांच के लिए तीन सदस्यों की समिति बनाई है। जिसका संयोजक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल को बनाया गया हैं।