Uncategorized
कोरबा:सिंगापुर बस्ती में नगर सेना के पति की हत्या,पुलिस मौके पर पहुंची जांच शुरू
कोरबा: नगर सेना में पदस्थ सुकृता सिंह कंवर के पति शिव प्रसाद कंवर की सिंगापुर बस्ती में कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई।
पुलिस अधिकारी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने बताया कि 46 वर्षीय शिव प्रसाद कंवर पर हमला किया गया और उनकी गर्दन व शरीर के अन्य हिस्सों पर कुल्हाड़ी से वार किया गया, जिससे उनकी मौत हो गई।
सोमवार की दरमियानी रात महिला सिपाही नाइट ड्यूटी पर तैनात थी. इसी दौरान अज्ञात आरोपी ने घर पर मौजूद शिव प्रसाद के गर्दन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किया और फरार हो गया. इस हमले से शिव प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई है. हत्या की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु किया.