Uncategorized

कोयला और डीएमएफ घोटाला कोरबा में ही हुआ था, इसके आरोपी जेल में बंद है,कांग्रेस शासनकाल में जितनी गड़बड़ियां हुई सभी पर कार्रवाई की जा रही है: CM विष्णु देव साय

▪️ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी: लखनलाल देवांगन

कोरबा:आज कोरबा पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय ने डॉ अम्बेडकर मैदान मेंआमसभा को संबोधित करते हुए कहा की कांग्रेस के शासनकाल में जितनी भी गड़बड़ियां हुई थी उन सभी पर कार्रवाई की जा रही है। कोयला घोटाला और डीएमएफ घोटाला कोरबा में ही हुआ था, आज इसके आरोपी जेल में बंद है। उन्होंने शराब घोटाले के जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के एक आदिवासी अनपढ़ मंत्री को मोहरा बना दिया गया, लेकिन उसका फायदा लेने वाले को भी नहीं बक्शा जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा की कोरबा नगर निगम में महापौर की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत को प्रचंड मतों से जीतकर अपील की। उन्होंने कहा कि नगर निगम में भाजपा की सरकार बनाएं, विकास की गारंटी विष्णु देव सरकार की है।
अटल विश्वास पत्र का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कई पीढियां से नजूल की जमीन में रह रहे लोगों को अब भू स्वामित्व का अधिकार मिलेगा। बिजली बिल और प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने वाले लोग अब पीएम आवास की पात्रता श्रेणी में शामिल होंगे।इस अवसर पर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, निकाय चुनाव प्रभारी रजनीश सिंह, बिलासपुर के पूर्व सांसद लखन लाल साहू, हर्षिता पांडे, प्रदेश मंत्री विकास महतो, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पांडे, वार्ड क्रमांक 18 के निर्विरोध निर्वाचित पार्षद नरेंद्र देवांगन, भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, नवीन पटेल, अन्य पांचो निकाय के भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी, सभी मंडल अध्यक्ष, युवा मोर्चा महिला मोर्चा के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी: लखनलाल देवांगन

इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए नगर विधायक, वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने छत्तीसगढ़ के विकास पुरुष यशस्वी मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि कोरबा शहर की विशेष चिंता करने वाले प्रदेश की मुखिया को जब भी किसी भी विकास कार्य के लिए आवेदन किया गया, उन्होंने हर बार मांग से बढ़कर दिया, कोरबा शहर को 1 साल के भीतर 400 करोड़ से अधिक की राशि उपलब्ध कराई गई। मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि कमल फूल में लक्ष्मी का वास होता है, कोरबा नगर निगम और कोरबा शहर से बदहाली को दूर करना है तो कमल फूल की सरकार निगम में जरूरी है।

कोरबा के विकास के लिए मुझे आशीर्वाद दीजिए: महापौर प्रत्याशी
आम सभा को संबोधित करते हुए भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत ने आम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा की इस कोरबा के विकास के लिए मुझे आशीर्वाद दीजिए, मै आपके(शहर) की सेवा के लिए पूरे 5 साल दूँगी। श्रीमती राजपूत ने अपने छत्तीसगढ़िया अंदाज में कहा ये चुनाव आप सब मन के द्वारी के चुनाव है, घर के गली नाली पानी बिजली ल ठीक करे बर निगम में भाजपा की सरकार बनाए।

निर्विरोध निर्वाचित पार्षद नरेंद्र देवांगन का मुख्यमंत्री ने किया विशेष अभिनंदन

अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वार्ड क्रमांक 18 के निर्विरोध निर्वाचित पार्षद नरेंद्र देवांगन का विशेष अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी शुरुआत है, उन्होंने वार्ड क्रमांक 18 की जनता का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि 13 महीने की सरकार में किए गए विकास कार्यों ने नए आयाम स्थापित किए हैं, इसी का प्रमाण है कि आज प्रदेश भर में 30 से अधिक वार्डों में भाजपा के पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker