0 बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टरों से अवैध रेत का कारोबार
बीते दिन रेत माफिया द्वारा राजस्व पटवारी को शहडोल में मौत के घाट उतार देने के बावजूद भी कोतवाली पुलिस नहीं ले रही सबक
सिंगरौली। जिले के कोतवाली क्षेत्र मे इन दिनों अवैध रेत का कारोबार चर्चा का विषय बना हुआ है। रेत कारोबारी बिना किसी डर के कर रहे है अवैध रेत का कारोबार। रात्रि मे पेट्रोलिंग टीम एवं ड्यूटी मे तैनात पुलिसकर्मी की कार्यशैली पर उठ रहा है सवाल।
कोतवाली क्षेत्र मे रेत कारोबारी की चाँदी ही चाँदी- कोतवाली क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टरों से अवैध रेत का परिवहन कर रहे है। बताया जाता है की यह रेत कारोबारी रेत का कारोबार करने के लिए बकायदा हर महिना चढ़ावा चढ़ाते हैं।
पेट्रोलिंग टीम एंव सीसीटीवी कैमरा बना मज़ाक: जिस तरह से कोतवाली क्षेत्र मे रेत कारोबारी रात्री मे धडल्ले से ट्रैक्टरों से रेत का कारोबार कर रहे है ओर पेट्रोलिंग टीम द्वारा कार्यवाही नहीं किया जाना अलग ही इशारा करता है। टीम भी हर महिना चढ़ावा लेती है। वही बैढ़न क्षेत्र मे जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है उसके बाद भी सीसीटीवी कैमरा की निगरानी रखने वाले व्यक्ति को अवैध रेत से लोड ट्रैक्टर नहीं दिखता है, यह हो ही नहीं सकता। बताया जाता है रेत का पूरा खेला सभी के मिली भगत से हो रहा है।
कोतवाल बदले लेकिन नही लगा अवैध रेत पर अंकुश- कोतवाल के बदलने के बाद यह उम्मीद लगाई जा रही थी अवैध रेत कारोबारियों पर अंकुश जरूर लगेगा लेकिन हुआ उल्टा। कोतवाल के बदलने के बाद भी रेत कारोबारी बिना किसी डर के बड़े पैमाने पर अवैध रेत का कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं।