कुख्यात गैंगस्टर अमन साव मुठभेड़ में मारा गया, पुलिस कस्टडी में रायपुर से रांची ले जाते वक्त वाहन दुर्घटनाग्रस्त, होनी थी उससे NTPC अफसर हत्याकांड की पूछताछ
झारखंड/छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के रायपुर जेल में बंद अमन साव को पुलिस कस्टडी में रांची लाया जा रहा था। एनटीपीसी डीजीएम हत्याकांड में बनाई गई एसआईटी और एटीएस दोनों ही उससे पूछताछ करने वाली थी।

कुख्यात अपराधी और गैंगेस्टर अमन साव मंगलवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. उसे पुलिस की टीम पूछताछ के लिए रायपुर जेल से रांची ला रही थी. इसी दौरान पुलिस की गाड़ी पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी ढोड़ा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस बीच मौका पाकर अमन साव पुलिस का हथियार छीन भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उस पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील
जिस स्थान पर गैगेंस्टर अमन साव को मारा गया है उस जगह को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. किसी को भी वहां पर आने जाने की इजाजत नहीं है. वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों को बुलाया गया है. उसका नाम झारखंड में बीते शुक्रवार और शनिवार को दो बड़ी घटनाएं हुई जिसमे आया था। पहली घटना राजधानी रांची मे शुक्रवार को हुई, जहां कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर गोली चलाई गई। दूसरी घटना हजारीबाग में हुई, जहां एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या कर कर दी गई। इन दोनों घटनाओं में पुलिस को समानता दिख रही थी। कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर गोली चलाने की जिम्मेदारी कुख्यात अपराधी अमन साव ने ली थी।