किराये पर लेकर बिगड़ी नीयत,किराया दे रहा न लौटा रहा,ट्रॉली किसी और को दे दिया…
.कोरबा। दूसरे की सम्पत्ति पर नीयत खराब करने वाले पर अपराध दर्ज कर लिया गया है।
पीड़ित सानू कुमार 22 वर्ष पिता अमीर सिंह निवासी ग्राम अरसिया, पोडी उपरोड़ा का निवासी है। उसके बड़े भाई श्रवण कुमार के स्वामित्व का वाहन ट्रेक्टर क्रमांक सीजी.12 बी.सी. 7133 और ट्राली क्रमांक सी.जी.12 बी.ई. 3167 को हीरालाल साहू पिता गणेश राम साहू निवासी रजगामार कालोनी द्वारा 15 हजार रूपये प्रतिमाह की दर से किराये पर 6.09.2023 को लिया गया था। हीरालाल साहू के द्वारा उक्त वाहन का किराया रिपोर्ट दिनांक तक नहीं दिया गया है और ट्रेक्टर वापस मांगने पर आनाकानी कर रहा है। उक्त ट्राली को उसने किसी और दे दिया था जिसे पीड़ित ने वापस प्राप्त कर लिया है परंतु ट्रेक्टर अभी भी हीरालाल साहू के पास है। रजगामार पुलिस चौकी में पीड़ित सानू कुमार पिता अमीर सिंह की रिपोर्ट पर हीरा लाल साहू के विरुद्ध धारा 406, 420 IPC के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।