Uncategorized
कांग्रेस नेताओं ने कहा होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है
कोरबा: पूर्व पार्षद वरिष्ठ कांग्रेस नेता धरम निर्मले एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महासचिव हरीश परसाई ने संयुक्त बयान जारी कर ”रंगों के त्योहार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं. देते हुए कहा की होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है.

होली का यह पवित्र त्योहार कोरबा जिला वासियों के जीवन में खुशियों के नए रंग लेकर आए. यह पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है. होली का त्योहार प्रेम, भाईचारे एवं सद्भाव के साथ मनाएं.