Uncategorized
कलेक्टर के बुलावे पर कार्यपालन यंत्री ने कहा “शराब के नशे में हूं, नहीं आ सकता “
नरसिंहपुर:लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री अरनव गुहा ने कलेक्टर के बुलावे पर कहा, “शराब के नशे में हूं, नहीं आ सकता।” यह घटना उस समय हुई जब कलेक्टर शीतला पटले ने कृषि उद्योग समागम की तैयारियों के लिए बैठक बुलाई थी। इस कार्यक्रम में देश के उपराष्ट्रपति और राज्य के मुख्यमंत्री के आने की संभावना है।

कलेक्टर ने गुहा को फोन कराया, तो उन्होंने नशे की हालत में होने की बात कहकर बैठक में आने से इनकार कर दिया। इसके बाद कलेक्टर ने उन्हें चिकित्सकीय परीक्षण के लिए बुलाया और एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। हालांकि, गुहा मौके से भाग निकले।
कलेक्टर ने गुहा को शोकॉज नोटिस जारी किया है, जिसमें तीन दिनों में संतोषजनक जवाब मांगा गया है। जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।